भू नक्शा राजस्थान 2024 Online देखे

क्या आप राजस्थान में अपनी जमीन का भू नक्शा निकालना चाहते है जमाबंदी नकल के साथ आप भू नक्शा भी Apna Khata पोर्टल पर निकाल सकते है इस लेख को पढकर आप आसानी से अपनी जमीन का नक्शा निकाल पायेंगे।

भू नक्शा राजस्थान देखे

(राजस्थान का भू नक्शा देखने के लिए आपको निचे दी गई सूचनाओ का पालन करना है।)

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान के अधिकृत पोर्टल पर जाना है bhunaksha.rajasthan.gov.in यह पोर्टल ऑनलाइन राजस्थान का भू नक्शा प्रदान करता है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद आपको अपना जिल्हा, तहसील और गांव चुनना है उसके बाद RI, Halkas और Sheet No. चुनना है अब आपके सामने चुनी गयी जगह का नक्शा आ जायेगा।
Bhu Naksha Rajasthan
Bhu Map Rajasthan Official Website
  • इसके बाद आपके स्क्रीनपर आपके प्लाट के साथ-साथ उसके चारो और के सभी प्लाट की जानकारी एक नक़्शे में दिखेगी इसमें से आपको अपने प्लाट पर क्लिक करना है या फिर सर्च बार में से अपना प्लाट सर्च करना है।
  • Plot Info में आपको चुने हुये प्लाट की जानकारी मिलेगी जैसे की क्षेत्रफल, खाता संख्या और मालिक का नाम इ. रिपोर्ट के लिये आपको दो विकल्प दिये जायेंगे १) Nakal २) Same Owner Nakal इनमे से कोई भी एक विकल्प चुने।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर आपने चुनी हुई जगह का भू नक्शा खुल जायेगा इसे डाउनलोड करने के लिये रिपोर्ट चुने और Show Report PDF बटन पर क्लिक करे।

Important Links

जमाबंदी नक़ल और नामांतरण प्रतिलिपिनामांतरण के लिये आवेदन करे
नामांतरण आवेदन स्थिति देखे

Leave a Comment

error: