Apna Khata 2025 अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल, भू नक्शा

अपना खाता (राजस्थान) (e Dharti) – जमाबंदी नकल, भू-नक्शा, खसरा/खतौनी और नामांतरण आवेदन/स्थिति के लिये आवेदन करे।

राजस्थान राज्य के Land Records Apna Khata Rajasthan इस पोर्टल उपलब्ध है जमीन से सम्बन्धित सेवाओ के लिये इस पोर्टल का इस्तेमाल करे।

Land Services Available on Apna Khata

  • जमाबंदी नकल (खसरा/खतौनी) और नामांतरण प्रतिलिपि
  • भू नक्शा (Bhu Naksha) देखे
  • नामांतरण के लिये आवेदन करे
  • आवेदन की वर्तमान स्थिति
  • नामांतरण की स्थिति
  • ई-मित्र लॉगिन (Login)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • गैर-प्रतिबंधित राजकीय भूमि का विवरण
  • Other Services
  • SSO ID Rajasthan

जमाबंदी नकल (खसरा/खतौनी) और नामांतरण प्रतिलिपि देखे

Go to Apna Khata Homepage >

Page – apnakhata.rajasthan.gov.in

  • अपना खाता पर जाने के बाद नक्शे में से अपना जिला और तहसील चुने।
Apna Khata Rajasthan

  • जिले और तहसील के गांव की सूचि आयेगी सूचि में से अपना जमाबंदी वर्ष और गांव चुने।

  • जमाबंदी प्रतिलिपि या फिर नामांतरण प्रतिलिपि इनमे से कोई एक प्रतिलिपि चुने।
  • बादमे खाता से, खसरा से, और नाम से विकल्प चुने और चयन करले। उसके बाद नकल (सूचनार्थ) या फिर ई-हस्ताक्षारित नक़ल पर क्लिक करे।

नकल (सूचनार्थ) –>
मुफ्त में उपलब्ध है एक साधारण नकल जिसका
इस्तेमाल केवल जानकरी हेतु कर सकते है।
ई-हस्ताक्षारित –>
शुल्क भरना होता है डिजिटल हस्ताक्षर होने
के कारन अधिकृत नक़ल
होती है जिसका इस्तेमाल सरकारी
कामो के लिये कर सकते है।
  • आखिर में अपना खाता नकल जमाबंदी (Mera Khata) की जानकारी आ जायेगी Print पर क्लिक करके आप इसकी कॉपी डाउनलोड कर सकते है।

प्रतिलिपि शुल्क (Nakal Charges)

जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं.
या उसके भाग के लिये
Rs 10.00
Rs 5.00
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या
उसके भाग के लिये
Rs 20.00
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लियेRs 20.00

Note –

  • वक्त के हिसाब से शुल्क में बदलाव हो सकता है या फिर शुल्क अपडेट करने में देरी हो सकती है।

भू नक्शा (खेत का नक्शा राजस्थान) online देखे

  • भू नक्शा यानि खेत का नक्शा देखने के लिये Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल जाये।
  • अपना District, Tehsil, RI, Halkas, Village और Sheet No. चुने।
Bhu Naksha Rajasthan
Official Website of Bhu Naksha Rajasthan

  • बादमे जमीन का नक्शा आयेगा यहा अपना प्लॉट चुने।
  • Plot Details में जमीन की जानकारी दिखेगी उसके बाद Nakal या फिर Same Owner Nakal पर क्लिक करे।

  • आखिर में भू नक्शा आ जायेगा नक़्शे में आप जमीन के चारो दिशाओ की अन्य जमीन भी देख सकते है। नक्शा डाउनलोड करने के लिये Report चुने और Show Report pdf पर क्लिक करे।

नामांतरण (Mutation) के लिये ऑनलाइन आवेदन करे

  • जमाबंदी नकल में वक्त के साथ बदलाव करने पड़ते है उसके लिये नामांतरण के लिये आवेदन करते है सामने दि गई जानकारी आपको दर्ज करनी है।
Namantaran Aavedan
नामांतरण की प्रक्रिया राजस्थान 2024
1) आवेदक की जानकारी –>आवेदक का नाम
आवेदक के पिता का नाम
मोबाइल ईमेल
आवेदक का पता
2) गांव चुने –>जिस गाँव मे आप नामांतरण
के लिये आवेदन करना चाहते
है उस गाँव को चुने
3) आवेदन प्रकार –>नामांतरण के लिये आवेदन का प्रकार चुने
नामांतरण आवेदन प्रकारआवश्यक दस्तावेज
बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण दर्ज करने हेतु –>1. पंजीकृत रहन पत्र
2. गैर पंजीकृत रहन पत्र
रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु –>1. मूल रहनमूक्त पत्र
विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतु –>1. मृत्यु प्रमाण पत्र
2. प्रमाणित वारिस सजरा
3. स्वय का शपथ पत्र
4. उत्तरदायित्व का शपथ पत्र
हकत्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु –>1. पंजीकृत हक़त्याग पत्र
उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतु –>1. पंजीकृत उपहार पत्र
नाबालिग से बालिग का नामांतरण हेतु –>1. तहसीलदार या उच्चाधिकारी
का नाबालिक से बालिग दर्ज
करने का आदेश
2. आयु के प्रमाण
स्वरूप फोटो पहचान पत्र की प्रति
  • आवेदन का प्रकार चुनने के बाद आपको खाता/खसरा चुनकर खातेदार को चुनना है उसके बाद उपहार लेने वाले काश्तकारो की जानकारी भरनी है आखिर में दस्तावेज pdf फाइल में अपलोड करके आवेदन Submit करदे।

Note –

  • आवैदन की संपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में मान्य होगी।
  • दस्तावेज एक ही पी.डी.एफ. फाईल में सम्मिलित करके तैयार रखें, इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

आवेदन की वर्तमान स्थिति

  • बादमे टोकन नंबर दर्ज करके आगे चले पर क्लिक करे तो आपके आवदेन की स्थिति आ जायेगी।

नामांतरण की स्थिति देखे

  • जिले के अनुसार नामांतरण स्थिति (Mutation Status) देख सकते है जिस तारीख को जानकारी अपडेट होती है वह तारीख भी दिखेगी।
Namantaran Sthiti

> भू नक्शा राजस्थान देखे> नामांतरण के लिये आवेदन करे
> नामांतरण आवेदन स्थिति देखे

Apna Khata Contact Details – Helpline Number

राजस्व मण्डल राजस्थान
टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर
Telephone
N/A

Visit the Official Portal
apnakhata.rajasthan.gov.in

error: