अपना खाता पोर्टल पर जिले के अनुसार नामांतरण आवेदन की स्थिति देखे

वर्तमान समय में नामांतरण के लिये जितने भी आवेदन राजस्थान में किये गये है उनकी स्थिति अब आप अपना खाता पोर्टल पर देख सकते है इससे आपको पता चलेगा किस जिले से कितने नामांतरण के लिये आवेदन किए गये है।

नामांतरण आवेदन स्थिति देखे

  • राजस्थान में जिले के अनुसार नामांतरण स्थिति देखने के लिये सबसे पहले अधिकृत apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाये.
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद नामांतरण स्थिति इस टॅब पर क्लिक करे
  • आखिर में आपके स्क्रीनपर आज की तारीख में राजस्थान के सभी जिले के अनुसार नामांतरण आवेदन स्थिति आ जायेगी।
Namantaran Aavedan Sthiti
  • आप किसी एक नामांतरणआवेदन की स्थिति नहीं देख सकते अपना खाता पोर्टल के माध्यम से केवल जिले के अनुसार नामांतरण स्थिति देख सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!