अपना खाता राजस्थान – नामांतरण के लिये आवेदन करे

राजस्थान में नामांतरण के लिये अपना खाता पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जब कभी लैंड रिकॉर्ड में किसी कारण बदलाव करने पडते है उसके लिये नामांतरण करना जरुरी होता है इसके कई प्रकार होते।

नामांतरण के लिए आवेदन करे

(नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये निचे दी गई सूचनाओ का पालन करे)

  • नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाये।
  • नामांतरण आवेदन के लिए निचे दी गई जानकारी भरनी है।
    • आवेदक का नाम *
    • आवेदक के पिता का नाम *
    • मोबाइल *
    • ई-मेल
    • आवेदक का पता *
    • जिला – तहसील – गाँव *
Namantran Aavedan

सुचना –

  1. ऊपर * चिन्ह में जो जानकारी है वो आपको अवश्य भरनी है।
  2. हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए हिंदी भाषा में इंग्लिश में टाइप करे और स्पेस बटन दबाये।
  • इसके बाद आपको नामांतरण आवेदन का प्रकार चुनना है निचे हमने नामांतरण आवेदन प्रकार की सूचि दी है।
    • विरासत का नामांतरण
    • हकत्याग का नामांतरण
    • बैंक से लिए गये ऋण का नामांतरण
    • गोदनामा का नामांतरण
    • नाबालिग से बालिग का नामांतरण
    • उपहार का नामांतरण
    • रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण
  • जानकारी, गांव और आवेदन का प्रकार चुनने के बाद आगे चले पर क्लिक करे।
  • अब आपको खाता एंव खसरा संख्या दर्ज करके खातेदार का चयन करके आगे चले पर क्लिक करना है।

  • रहननामा में आपके नामांतरण के प्रकार के हिसाब से जानकारी दर्ज करके आगे चले पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपको आवश्यक दस्तावेज एक pdf फाइल में अपलोड करके Submit कर देना है।

Leave a Comment

error: